आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई है
*बैठक के बाद राज्यमंत्री राजेश नागर ने दी जानकारी*
हमारे संज्ञान में कुछ मिलर्स की समस्याएं सामने आई थी
जब मिलर्स वाले FCI चावल देते हैं तो कुछ समय ज़्यादा लग जाता है तो इन पर इंटरेस्ट ज़्यादा लग जाता है और विभाग उसमें होल्डिंग चार्ज भी लगा देता है
इस मामले में अधिकारियों के साथ आज चर्चा की है
इसके अलावा अधिकारियों को कहा गया है जब कोई उपभोक्ता राशन ले तो उसके मोबाइल पर OTP मैसेज आना चाहिए ताकि उसे पता लग जाए उसे राशन मिल गया है
इससे यह भी पता लगेगा कहीं कोई ओर किसी का राशन तो नहीं ले रहा– राजेश नागर
बैठक में ट्रांसपोर्टरों को सही टेंडर जारी करें इसको लेकर भी चर्चा की गई है– राजेश नागर
राशन डिपो के बाहर बोर्ड पर सारी जानकारी होनी चाहिए डिपू कब से कब खुलेगा, ताकि लोगों को पता लग सके
हम विचार कर रहे है ज़्यादा से ज़्यादा राशन डिपो महिलाओं को मिले– राजेश नागर
हमने DFSC को आदेश जारी किए हैं वो हफ़्ते में चार से छह राशन डिपो को चेक करें इससे पता चलेगा की कोई गड़बड़ तो नहीं चल रही– राजेश नागर
राजेश नागर ने कहा अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए है लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी