चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने पदभार ग्रहण किया*
चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में छठी मंजिल पर सुदेश कटारिया को कार्यलय मिला है
सुदेश कटारिया को सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करवाया
कटारिया के पदभार ग्रहण के मौके पर सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली , प्रेस सचिव प्रवीण अत्रे और मीडिया कॉर्डिनेटर रणदीप घणघस औऱ अशोक छाबड़ा भी मौजूद रहे
हरियाणा में संत और ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल है और मुझे सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है
दलित औऱ वंचित वर्ग के व्यक्ति को अग्रिम श्रेणी में सीएम मनोहर लाल लेकर आएं हैं– सुदेश कटारिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दलित समाज को एक महत्वपूर्ण मांग जो प्रमोशन में रिजर्वेशन की थी उसे लागू किया है
प्रमोशन में रिजर्वेशन की मांग हरियाणा गठन के बाद 1966 से थी जिसे मनोहर लाल ने लागू किया है– सुदेश कटारिया
हरियाणा में एससी आयोग का गठन किया है — सुदेश कटारिया
दलित और वंचित वर्ग के लोगों के वोट लिए इस्तेमाल किया लेकिन इनकी मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल में पूरी की है
हरियाणा में पारदर्शिता के अधार पर नौकरी मिलती है दलित समाज के बच्चों को रोजगार मिल रहा है– सुदेश कटारिया
सुदेश कटारिया ने कहा लोकसभा में दस की दस सीट बीजेपी जीतेगी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी– सुदेश कटारिया
सुदेश कटारिया ने कहा हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन का काम लगातार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ही किया है