China Covid 19 Death: पूरी दुनिया में जब कोरोना वायरस को कंट्रोल किया जा चुका है और अब कोरोना वायरस को लेकर सिर्फ बुरी यादें हैं, उस वक्त चीन ने रिपोर्ट दी है, कि एक बार फिर से चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई है। चीन से आई ये रिपोर्ट चिंताजनक है और चीनी प्रशासन ने कोरोना वायरस से हुई मौतों की पुष्टि की है।
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने जानकारी दी है, कि चीन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैला है और अक्टूबर महीने में देश में कोरोना संक्रमण के 209 मामले दर्ज किए गये हैं। ग्लोबल टाइम्स ने कहा है, कि अक्टूबर महीने में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से संबंधित विभाग ने जानकारी दी है, कि कोविड 19 से हुई मौतों में सांसद संबंधित बीमारी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है, कि जिन मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है, उनकी मौत के पीछे सिर्फ कोविड जिम्मेदार नहीं है, बल्कि उनकी मौत के पीछे कई और अलग अलग वजहें हैं।
आपको बता दें, कि पिछले साल दिसंबर महीने में भी चीन में कोविड-19 संक्रमण में तेजी के साथ इजाफा हुआ था।
इससे पहले इसी साल जून में आई रिपोर्ट में कहा गया था, कि चीन में अप्रैल के बाद से देश भर के अस्पतालों में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या में पांच गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई है। द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था, कि चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने डेटा जारी किया है, जिससे पता चलता है, कि यह मई के अंत तक जितने लोगों ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था, उनमें से 40 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गये थे। चीनी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, चीन मई में फिर से कोविड-19 लहर की चपेट में आ गया था, जिसकी पॉजिटिविटी रेट 2022 के अंत में कोविड महामारी के दौरान देखे गए पीक की तुलना के करीब करीब बराबर थी। चीन ने मई महीने में कोविड-19 से संक्रमित 164 लोगों की मौत की सूचना दी थी। इसके अलावा, द स्ट्रेट्स टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2,777 लोगों को गंभीर संक्रमण हुआ था। जबकि, पिछले साल दिसंबर महीने में चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था, कि कोविड 19 संक्रमण की वजह से चीन में 19 करोड़ से 80 करोड़ के बीच लोग संक्रमित हो सकते हैं। जबकि, एनपीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया था, कि चीन में कोविड संक्रमण से करीब 5 लाख लोगों की मौत हुई हो सकती है। हालांकि, इस बार हुई मौतों के पीछे कोरोना वायरस का कौन सा वेरिएंट जिम्मेदार है, इसकी जानकारी चीन की तरफ से नहीं दी गई है।