Political Roundup of Assembly Election States: मिजोरम के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनावी राज्यों की सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं के मैराथन दौरे चल रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस दोबारा सत्ता रिपीट करने की लड़ाई लड़ रही है तो भाजपा भी सत्ता बदलने के लिए जमकर मैदान में हैं।
वहीं तेलंगाना में दोनों की बड़ी पार्टियां सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में शुक्रवार (10 नवंबर) को पूरे दिन किस राज्य में क्या चुनावी हलचल है? नेताओं के दौरे से लेकर बयानबाजी तक सभी अपडेट्स जानिए एक खबर में…
वहीं तेलंगाना में दोनों की बड़ी पार्टियां सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में शुक्रवार (10 नवंबर) को पूरे दिन किस राज्य में क्या चुनावी हलचल है? नेताओं के दौरे से लेकर बयानबाजी तक सभी अपडेट्स जानिए एक खबर में…
मध्य प्रदेश चुनाव में आज दिनभर
राहुल गांधी की सतना में हुंकार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे, जहां सतना में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री लाखों रुपये के सूट पहनते हैं लेकिन मैं केवल यह सफेद टी-शर्ट पहनता हूं। इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी के ओबीसी वाले बयान पर भी निशाना साधा। अब लखपति बनाउंगा बहनें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना इसके बाद अब बनाउंगा लखपति बहना। मेरा लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश की हर बहन साल में कम से कम 1 लाख रुपये से ज्यादा कमाए। आपकी जिंदगी बदलना हमारा उद्देश्य है। कई भाई-बहन ऐसे हैं जिनके मकान कच्चे हैं। हमने मुख्यमंत्री लाडली आवास योजना बनाई है। सरकार बनने के बाद हर भाई-बहन जिसका कच्चा मकान है, उसको पैसे देकर पक्का मकान बनवाएंगे।”
राजस्थान चुनाव में सियासी दिनभर 2 रुपए किलो खरीदा जाएगा गोबर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार पूरे राज्य में चुनावी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इससे खाद बनेगी जो खेतों में काम आएगी, बायोगैस बनेगी जो चूल्हे में काम आएगी। गोमूत्र से दवाएं बनेंगी। विकास के नाम पर लड़ा जा रहा चुनाव: राजस्थान की टोंक सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं मानता हूं कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जिस उम्मीद से हम चुनाव लड़ रहे थे, उससे ज्यादा बहुमत लेकर हम लोग निकलेंगे। हमने जो घोषनाएं की हैं उसे जनता पसंद कर रही है। यह चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है।राजस्थान में परंपरा टूटेगी और कांग्रेस का शासन फिर से बनेगा।” गायों की मौत पर भावुक हुआ बीजेपी प्रत्याशी: राजधानी जयपुर की आदर्श नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि नैय्यर प्रेस वार्ता के दौरान 3 गायों की मौत के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कांग्रेस नेता पर गौमाता को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है, जिसके बाद जयपुर की सियासत गरमा गई है। तेलंगाना चुनाव में दिनभर कांग्रेस-बीआरएस पर हमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हैदराबाद में रोड शो किया। साथ ही वारंगल में चुनावी कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने बीआरएस और सीएम केसीआर के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अनेकों घोटालों में KCR और उनके परिवार का नाम आया है। कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक में झूठी गारंटी देकर सत्ता में आई थी और एक साल के अंदर ही कांग्रेस और उसकी गारंटियां फेल हो गईं। कांग्रेस फेल कांग्रेस की गारंटियां भी फेल।
छत्तीसगढ़ चुनाव में सियासी दिनभर भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर बयान: रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति को टेबल के नीचे छिपने के लिए मजबूर कर दे उस बृजमोहन को कोई धक्का दे सकता है? इसका मतलब ये है कि वे(बृजमोहन अग्रवाल) चुनाव में पिछड़ रहे हैं। वे लाख कोशिश करें कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।”