डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर शहर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए और चिनगारियां उछली, इसके बाद तार टूट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
Rajasthan election 2023 : डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर शहर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए और चिनगारियां उछली, इसके बाद तार टूट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
गृह मंत्री मंगलवार को डीडवाना कुचामन जिले के नावां, मकराना व परबतसर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए थे। दोपहर में कुचामन में सभा को संबोधित करने के बाद वे मकराना गए तथा मकराना में सभा को संबोधित करने के बाद वे रथ से परबतसर पहुंचे। परबतसर शहर के सांड चौक के पास से जब रथ गुजर रहा था, तब बिजली की एलटी लाइन का तार रथ को छू गया, जिससे चिनगारियां उछली और तार टूटकर नीचे गिर गया।
हालांकि रथ आगे बढ़ गया, लेकिन पीछे चल रही सुरक्षाकर्मियों की जीप वहीं रुक गई। जिसके बाद रथ भी रोक दिया गया। थोड़ी ही देर में पीछे चल रहा गाडि़यों का काफिला भी वहां पहुंच गया। इसके बाद गृह मंत्री शाह को रथ से उतार कर कार से सभा स्थल तक ले जाया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी चूक
रथ जब परबतसर शहर से गुजर रहा था, तब बिजली का तार रथ के टच हुआ। गृह मंत्री के साथ मैं भी रथ में सवार था। हालांकि बिजली का तार छूने से किसी प्रकार का झटका हमें महसूस नहीं हुआ, लेकिन यह केन्द्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में यह बड़ी चूक है। रथ अपने रूट से ही सभा स्थल की ओर जा रहा था।
गजेन्द्रसिंह ओडिंट, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष, नागौर
टेलीफोन का तार था
परबतसर में गृह मंत्री के रथ से जो तार टच हुआ था, वो टेलीफोन का था। मुझे यह भी जानकारी मिली है कि रथ में खुद गृह मंत्री नहीं थे और रथ गलत रूट पर चला गया। फिर भी मैं इस मामले की जांच करवा रहा हूं।