चंडीगढ़ : संयुक्त राष्ट्र विकास समूह ने हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी स्कीमों की योजना, बजट-निर्धारण तथा निचले स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक विश्वस्तरीय तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से हरियाणा के साथ मिलकर कार्य करने की पेशकश की है।इस सम्बन्ध में यूएनडीपी के कन्ट्री निदेशक जेको सिलियर्स ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की।
यूएनडीपी के कन्ट्री निदेशक जेको सिलियर्स ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के दौरान राज्य की समग्र वृद्धि तथा सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने में तकनीकी सहायता की भी पेशकश की। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच निचले स्तर के लाभार्थियों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘अन्त्योदय’ की भावना से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के प्रमुख मानकों की निगरानी तथा सेवाओं की प्रभावी प्रदायगी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने सीएम ई-डैशबोर्ड की निजी तौर पर समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि अधिकतर विभागों के प्रमुख मानक इस साल के अंत तक सीएम ई-डैशबोर्ड पर होंगे। उन्होंने श्री सिलियर्स से ऐसे मानकों का निचले स्तर पर सर्वे करवाने के लिए एक तंत्र विकसित करने के लिए आग्रह किया जोकि एसडीजी के तहत नहीं आते।
श्री जेको सिलियर्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिन 17 एसडीजी पर काम किया जाएगा उनमें गरीबी व भुखमरी को खत्म करना, अच्छा स्वास्थ्य तथा बेहतर जीवन, गुणवत्तापरक शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ पानी तथा स्वच्छता, सस्ती तथा स्वच्छ ऊर्जा, शिष्ट कार्य तथा आर्थिक वृद्धि, उद्योग, नवाचार तथा अवसंरचना, असमानतओं को कम करना, स्थायी शहर तथा समुदाय, उत्तरदायी खपत तथा उत्पादन, पर्यावरण के लिए कार्य करना, पानी के नीचे तथा धरती पर जीवन, शांति, न्याय तथा मजबूत संस्थान और भागीदारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कुछ योजनाओं के साथ एसडीजी की अस्थायी मैपिंग का कार्य किया गया है और अधिकतर योजनाएं इस ढांचे के अन्दर आती हैं।