चंडीगढ़ : केन्द्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री श्री 5 अप्रैल को 135 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे के 53.60 किलोमीटर लम्बे मानेसर-पलवल भाग का लोकार्पण करेंगे।
एक सरकार प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे जबकि केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह विशिष्टïï अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा, स्थानीय विधायक एवं केन्द्र व हरियाणा सरकार के अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।