वर्ष 1981 में आई एल.वी. प्रसाद की फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ को फिर से बनाने की योजना है। अपने समय में इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 10 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म से तीन नए चेहरे मिले-कमल हासन, रति अग्निहोत्री और माधवी।
मूल रूप से तमिल फिल्म ‘Maro Charitra’ (1979) की रीमेक इस फिल्म ने जहाँ हिन्दी फिल्मोद्योग को तीन सितारे दिए थे वहीं दूसरी ओर एक बेहतरीन गायक एस.पी. बालासुब्रह्मण्य से परिचित कराया था। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित इस फिल्म ने 1982 में तीन फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए थे। रति अग्निहोत्री को बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री और बालासुब्रह्मण्यम को बेस्ट गायक का अवार्ड मिला था। इस फिल्म के रीमेक को रति अग्निहोत्री ही बनाने जा रही हैं। उन्होंने प्रसाद प्रोडक्शन से इस फिल्म के रीमेक अधिकार खरीद लिए हैं। ‘एक दूजे के लिए’ के रीमेक की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी।
रति ने इस फिल्म के जरिए ही बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह भी तमिल फिल्म की रीमेक थी जिसमें कमल हासन ने ही लीड रोल किया था। रति के पुत्र तनुज विरानी ने कहा, यह फिल्म मेरी मां के दिल के बहुत करीब है। यह एक ट्रेजिक लव स्टोरी है। दो ऐसे लोग प्रेम में हैं जो एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ सकते। यह मुद्दा आज भी पैरेन्ट्स के लिए मायने रखता ही है। यदि जाति, धर्म या कुछ और नहीं मिल रहा है तो पैरेन्ट्स इसे अच्छी जोड़ी नहीं मानते हैं।
पटकथा में आज के माहौल को देखते हुए कुछ बदलाव किए जाएंगे। हम इस फिल्म की शूटिंग इस साल या अगले साल से शुरू करेंगे। मैं तो चाहता हूं कि इस फिल्म में मेरी मां भी एक्टिंग करें। हालांकि बहुत कुछ पटकथा पर निर्भर करता है, जो अभी भी लिखी जा रही है। मूल फिल्म को के.बालचन्द्रन ने लिखा था।