दिल्ली ब्रेकिंग
*दिल्ली चुनाव पर बोले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली*
दिल्ली की हालत ऐसी पहले कभी नहीं थी
दिल्ली को आम आदमी पार्टी की सरकार ने कस्बा बना दिया है
दिल्ली के अंदर गंदे गंदे नाले बह रहे हैं ।
दिल्ली के अंदर पानी नहीं है
वह सड़क जिस पर कभी बसें चला करती थी आज उसे पर साइकिल भी चलना मुश्किल है
दिल्ली की जनता बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल /आप
की सरकार से छुटकारा चाहती है
इन्होंने कहा था हम ईमानदार सरकार देंगे मगर सारे के सारे नेता जेल में बंद है भ्रष्टाचार के आरोप में
दिल्ली की जनता जल्द से जल्द दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती है