शानि के धनु गोचर का बारहां लग्नो पर विचार
_जनवरी 26 को शानि महाराज रात 8 बजे धनु राशि प्रवेश करेगें । आईये जाने लग्न अनुसार इन के क्या परिणाम होगे।_
_वो लोग ध्यान से चले जिन की कुंडली मे शानि राहु या केतु के साथ आ रहा हो आपकी कुंडली अनुसार।आप को अपने व्यवसाय या नौकरी मे ध्यानपूर्वक चलना होगा_
मेष लग्न
_मेष लग्न के नौवे भाव मे शानि प्रवेश करेगे ।हो रहे नुक्सान से राहत मिलेगी । लाभ का मालिक अपने से ग्यारहवें भाव मे ग्यारहवें होगा अगर कोई पापी ग्रह नौवे घर नहीं होगा तो लाभ बढ़ने के योग बनेगे। यात्रा के भी योग बन रहे है।_
वृषभ लग्न
_इस लग्न के आठवें घर मे शानि प्रवेश करेगे ।शादी शुदा जिन्दगी मे आ रही problems मे राहत मिलेगी । काम काज की तरफ अधिक ध्यान देना होगा। क्योंकि कि कर्म का मालिक अष्टम मे। धार्मिक कामो मे रूचि कम होगी।_
मिथुन लग्न
_इस लग्न के सातवें घर मे शानि का प्रवेश होगा। बीमारियों से राहत महसूस होगी । जिनके मुकदमे चल रहे उन्हें राहत या परिणाम मिलेंगे । शादीशुदा जिन्दगी का ध्यान रखे_
क्रर्क लग्न
_इस लग्न के छठे घर मे शानि का प्रवेश होगा । जिनके प्रेम मे रुकावटे आ रही थी उन्हें राहत मिलेगी। अपनी सेहत का ध्यान रखे।। पति/ पत्नी की सेहत का भी ध्यान रखना आवश्यक है। मुकदमो से भी दुर रहे। ईमानदारी से काम करे।।_
सिह लग्न
_इस लग्न के पाँचवें घर मे शानि का प्रवेश होगा ।अगर राहु भी वहाँ है तो प्रेम सम्बन्धो मे problem आ सकती। जिन की उमर है उन के बच्चे होने के योग और जिन के बच्चे विवाह योग्य है उनके विवाह के योग बनेगे विद्यार्थी अपना मन पढाई मे लगाये नही तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा_
कन्या लग्न
_इस लग्न के चौथे घर मे शानि का प्रवेश होगा। आप को अपनी माँ की सेहत की तरफ ध्यान देना होगा। छठे का मालिक चौथे घर मे से दसवें पर दृष्टि काम को प्रभावित कर रही है । वाहन भी ध्यान से चलाये_
तुला लग्न
_तुला लग्न वालो के तीसरे घर मे शानि प्रवेश करेंगे । विद्या से लाभ होगा। जो लोग उमर के हिसाब से योग्य है या इच्छा रखते है उन के बच्चे होने के योग बनेगे। बच्चों से लाभ होगा। प्रेम के रिश्ते अच्छे होगें । धन से आ रही परेशानियो मे सुधार होगा।_
वृक्ष्चिक लग्न
_इस लग्न के दुसरे घर मे शानि होगा आ रही कई परेशानियो से राहत मिलेगी।घर वाहन लेने के रास्ते खुलेगे। जमीन ज्यादात मे मुनाफे के रास्ते खुलेंगे क्योंकि की चौथे घर का मालिक अपने से लाभ स्थान पर होगा_
धनु लग्न
_इस लग्न के लग्न मे शानि का प्रवेश होगा । धन से सम्बन्धी कार्य ध्यानपूर्वक करें। रिश्तों मे सुधार होगा।भाई बहनो को लाभ होगा। चल रही परेशानियो से मुक्ति मिलेगी_
मकर लग्न
_इस लग्न के बारहवें घर मे शानि का प्रवेश होगा।चल रही परेशानियो से राहत मिलेगी परन्तु पूर्ण नही।धन से सम्बन्धित कार्य ध्यानपूर्वक करे।यात्रा के योग बनेगे। खर्च अधिक रहेगा। सेहत का भी ध्यान रखे ।_
कुम्भ लग्न
_इस लग्न वालो के ग्याहरवे घर मे शानि का प्रवेश होगा। अगर यहाँ कोई पापी ग्रह नहीं है जैसे के राहु या केतु तो आप के लिए शानि का प्रवेश लाभकारी रहेगा।कई बिगड़े काम बनेगे । लेन देन के मामलों मे सावधानी बरते।_
मीन लग्न
इस लग्न वालो के दासवे घर मे शानि का प्रवेश होगा। यात्राओं के योग बनेगे । चल रही परेशानियो से राहत मिलेगी कड़ी मेहनत के बाद ही लाभ के योग बनेगे।
Shalini Munjal ( For astology only 9855153270)