Punjab Government: फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में दसवें सिख गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह के सबसे छोटे पुत्रों, छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिवसीय वार्षिक शहीदी सभा 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
इस शहीदी सभा से पहले स्पेशल डीजी (Special DGP) Law & Order अर्पित शुक्ला ने फतेहगढ़ साहिब का दौरा कर शहीदी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि जिले में समारोह सही और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने को कहा। सीसीटीवी और जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती को लेकर भी निर्देश दिए।
इस दौरान स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर और एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल को शहीदी सभा की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात सभी डीएसपी और एसपी रैंक के अधिकारियों और 3200 फोर्स के तैनाती की जानकारी साझा की। साथ ही संगत के प्रति विनम्र दृष्टिकोण अपनाने और इसे सफल बनाने के लिए पूरी लगन और दृढ़ संकल्प के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस साल शहीदी सभा के शांतिपूर्ण और सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा कई पहल किए गए हैं ताकि तीर्थयात्रियों को छोटे साहिबजादों के दर्शन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
आगे उन्होंने कहा कि समारोह की व्यवस्था को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। VIP मेहमानों के लिए अलग से रास्ता बनाया जा रहा है। इसे इमरजेंसी के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC), खालसा एड, नेशनल कैडेट कोर (NCC) और अन्य गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों की भी मदद ली जा रही है।