Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने संसद भवन के पास खुद को आग लगा ली। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में शख्स के ऊपर कपड़ा डाला और आग बुझाई। शख्स को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घायल शख्स को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि शख्स ने आग क्यों लगाई?, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
फिलहाल, पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस के मुताबिक, शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाई। इसके बाद वह संसद भवन की तरफ भागने लगा था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेल भवन के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र की उम्र करीब 28 साल है और वह यूपी के बागपत का रहने वाला है। बागपत की ही कुछ मामला है, जिसको लेकर वह परेशान था।
डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया, “आज यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र नाम के एक शख्स ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई। अब तक की जांच में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज किसी मामले के कारण परेशानी में था। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसे अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।”