अजय देवगन भारत की सबसे बड़ी कंट्रोवर्शियल फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। और ये फिल्म है 1992 के बाबरी मस्जिद कांड पर जिसके बाद अयोध्या के दंगों को कोई नहीं भूल सकता।
फिल्म में ज़ख्म वाले अजय देवगन ज़रूर याद आएंगे जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था। गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद और अयोध्या कांड भारत के इतिहास के काले पन्ने हैं जिन्हें चाहकर भी कोई नहीं मिटा सकता।
हालांकि इस फिल्म का सरकार से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि फिल्म बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के बाद छिड़े दंगों पर आधारित हैं, जिनमें एक अकेला आदमी सब कुछ संभालने की कोशिश में जुट जाता है।
अजय देवगन के आने वाले प्रोजेक्ट्स – कबीर
कबीर की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है और अजय देवगन के हां करते ही उनके हिसाब से फिल्म के शूटिंग की डेट फाइनल हो जाएगी। ये बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक हो सकती है।