Waqf Amendment Bill Pass in Rajya Sabha: वक्फ संपत्तियों से जुड़े विवादों को हल करने के उद्देश्य से लाए गए केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को लंबी चर्चा के बाद इस विधेयक को 128 वोटों के समर्थन और 95 वोटों के विरोध के साथ पारित कर दिया गया।
इसके पहले यह विधेयक 2 अप्रैल को लोकसभा में पारित किया गया था, जहां 288 सांसदों ने इसके पक्ष में और 232 ने विरोध में वोट डाला था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पेश किया, “यह सदन मणिपुर राज्य के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 356(1) के तहत 13 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति द्वारा जारी उद्घोषणा को मंजूरी देता है।”
राज्यसभा में 12 घंटे तक चली बहस
राज्यसभा में दोपहर 1 बजे से शुरू हुई वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा देर रात ढाई बजे तक चली। इस दौरान विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विपक्ष ने इस विधेयक को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया, जबकि सरकार ने इसे पारदर्शिता और सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम कहा।