Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द मौत हो सकती है और इससे युद्ध समाप्त हो जाएगा।
पेरिस में एक इंटरव्यू के दौरान ज़ेलेंस्की के इस बयान ने सनसनी मचा दी है। इस बयान की चारों चर्चा हो रही है। वहीं इस बयान के बाद रूस की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
पुतिन की सेहत पर अटकलें
दरअसल, पिछले कई महीनों से पुतिन की सेहत को लेकर तरह-तरह के अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इस वक्त उनके स्वास्थ्य को लेकर किए जा रहे दावे पर रिपोर्ट्स में दावे को क्रेमलिन ने खारिज कर दिया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि, पुतिन पार्किंसन बीमारी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।