खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने चरखी-दादरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परेड के निरीक्षण व स्लामी के बाद के राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उहोंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में आज भारत के विकास की नई गाथा लिख रहा रहा है। पूरा विश्व आज श्री मोदी के नेतृत्व को वैश्विक रणनीतिकार के रूप में देख रहा है। वर्ष 2047 तक हम भारत को विकिसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर खऱा उतरेंगे। हरियाणा की इसमें विशेष भागीदारी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।