हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्ढ़ा ने सिरसा में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में पीटी शो, सूर्य नमस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। श्री मिड्ढ़ा ने समारोहों में स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को भी सम्मानित किया और कहा कि पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। यह पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है।