खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, कानून और विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मुख्यातिथि के तौर पर हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की और कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में पूर्ण स्वराज के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वहीं भारत बन सके जिसके गौरव व वैभव की कहानियां सुनते आए हैं, साथ ही स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाली का भी संकल्प लें।