अमरीका में रिपब्लिकन जॉन कासिच ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस से हटने का फैसला किया है।
इसके बाद डोनल्ड ट्रंप का उम्मीदवार बनने का रास्ता और साफ़ हो गया है. एक अन्य दावेदार टेड क्रूज पहले ही मैदान से हट चुके हैं। ओहायो के गवर्नर के तौर पर कासिच ख़ासे लोकप्रिय रहे हैं, लेकिन वो ओहायो राज्य के अलावा कहीं भी प्राइमरी चुनाव नहीं जीत पाए।
उधर, रिपब्लिकन पार्टी डोनल्ड ट्रंप को समर्थन देने के मुद्दे पर दो फाड़ नजर आ रही है। कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी सदस्यता छोड़ने का एलान भी किया है और विरोध में अपना वोटिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जलाया है।
हालांकि ट्रंप के समर्थन में आने वाले नेताओं की भी कमी नहीं है। उनका कहना है कि लोग डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले ट्रंप को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इंडियाना प्राइमरी में जीत के बाद ट्रंप को भरोसा है कि उन्हें ही रिपब्लकिन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल होगी। इस बीच, ट्रंप ने कहा है कि वो उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जिसे राजनीतिक अनुभव हो और जो कांग्रेस से कानून पारित करा सके। हालांकि उन्होंने कोई नाम नहीं बताया।