*हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
कुछ ख़बरे छपी उसमें आकंड़े सही नही हैं
*कृष्णलाल पंवार ने केंद्रीय वित्त आयोग के अनुसार हरियाणा को मिली राशि की दी जानकारी*
2020-21 से लेकर 2024- 2025 तक के पंचायत विभाग के खर्च के आंकड़े रखें
इन दौरान जिला परिषद को 460.76 करोड़ रुपये दिए
पंचायत समितियों को 691.14 करोड़ रुपये जारी किए गए थे
ग्राम पंचायतों को 3 हज़ार 455.13 करोड़ रुपये जारी हुए थे– कृष्णलाल पंवार
कुल राशि 4607 करोड रुपए बनती है इसमें से तीनों यानि जिला परिषद, पंचायती राज और ग्राम पंचायत में 2689 2689. 91 करोड़ खर्च हुई जो 58.4% है– कृष्णलाल पंवार
कृष्णलाल पंवार ने कहा राज्य के वित्त आयोग अनुसार से (2020-21 से 2024-25 )
जिला परिषद – 347 29 लाख ,पंचायत समिति 526.13 और ग्राम पँचायत 2654 करोड़ आंवटित किया गया
ये कुल राशि 3527.88 करोड़ बनती है इसमें 2894.06 करोड़ बनती है जो 82 प्रतिशत है
हरियाणा ग्रामीण विकास कोष और हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत नवंबर 2019 से अब तक 2608.46 करोड रुपए जारी की गई है
पंचायत के सभी अधिकारियों की बैठक जल्द बुलाई जाएगी– कृष्णलाल पंवार
पंवार ने कहा बैठक में जिलों से भी XEN समेत तमाम अधिकारी शामिल होंगे
3 महीने में पैसा ख़र्च नही हुआ तो जिम्मेदारी अधिकारी की तय होगी
लेखा-जोखा पोर्टल पर ख़र्च का आंकड़ा सही नही अपडेट था उसके आधार पर ख़बर लिखी गई थी– कृष्णलाल पंवार
कृष्णलाल पंवार ने कहा जो इससे जुड़े अधिकारी-कर्मचारी है उसको लेकर भी आगामी बैठक में चर्चा होगी
केंद्र और प्रदेश से जो विकास फंड आएगा उसको लेप्स नही होने दिया जाएगा– कृष्णलाल पंवार
कृष्णलाल पंवार ने कहा श्मशान घाट के रास्ते पक्के करना उनमें पानी की व्यवस्था करना समेत कई कार्य 100 दिन के एजेंडे में शामिल किए हैं
प्रदेश के 1 हजारे गांव में महिला संस्कृति केंद्र गांव में खोले जाने की योजना है
कृष्णलाल पंवार ने कहा तालाब सौंदर्य करण को लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के साथ मीटिंग हुई है
हरियाणा में 19 हज़ार तलाब है जिनमें 6 हज़ार का सौन्दर्यकरण होना है
2200 तालाब पहले चरण में है जिन पर काम चल रहा है या कुछ जगह पूरा हो चुका हैं– कृष्णलाल पंवार
1 हज़ार गांव की फिरनी को पक्का करके स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी– कृष्णलाल पंवार
पंचायत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की गई हैं
कृष्णलाल पंवार ने कहा इसराना ब्लॉक में 23 लाख के गबन को अधिकारियों ने खुद स्वीकार किया है हालांकि इसमें गड़बड़ी ज्यादा हैं
कृष्णलाल पंवार बोले अगर किसी भी जगह से अधिकारियों की शिकायत मिलेगी तो सख़्त कार्रवाई होगी
गांव में 20 साल पहले से जिसका पंचायत की जगह पर कब्ज़ा है उनकों मालिकाना हक मिलेगा
500 गज जमीन पर बने मकान की फ़ीस कलेक्टर रेट पर पैसा लेकर
—
*खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दी जानकारी*
खनन क्षेत्र का दौरा चरखी दादरी और नुहं में किया है
पहाड़ी के टॉप पर जाकर मैनें चैक किया हैं
राजस्थान की सीमा पर जो खनन के लिए ब्लास्ट करते है उससे क्रैक हुआ है
इस मामले की शिकायत दी है और मामला दर्ज करवाया हैं– कृष्णलाल पंवार
कृष्णलाल पंवार ने कहा मैं कई जगह खनन साइट पर गया हूँ
एक कम्पनी के बकाया है उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई हैं– कृष्णलाल पंवार
एक अधिकारी ने जो खनन में पहाड़ी निगलने की बात की है उसकी जांच करवाई जाएगी
हरियाणा-राजस्थान की बॉर्डर पर खनन के लिए ब्लास्ट करने पर हरियाणा का पहाड़ में क्रेक आ रहा हैं
*दोनों राज्यों की सीमा पर खनन ब्लास्ट के क्या नियम है के सवाल पर बोले कृष्णलाल पंवार*
इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करूंगा और राजस्थान सरकार से भी बात करेंगे