*हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की कल बैठक बुलाई है
इस बैठक में पिछली बैठक में जो फैसले लिए गए थे उनकी समीक्षा की जाएगी
विभाग गरीब परिवारों को राशन वितरण सही तरीक़े से हो यह सुनिश्चित कर रहा है
राशन डिपो पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना है जिस पर काम चल रहा है– राजेश नागर
राजेश नागर ने कहा उम्मीद है मार्च तक राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना के तहत गेहूं, चीनी और तेल का राशन वितरण में दिया जा रहा है
अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने के निर्देश दिए हुए हैं– राजेश नागर
किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है– राजेश नागर
हरियाणा में 75% बीपीएल परिवार बढ़ने के रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर बोले राजेश नगर
हरियाणा में गरीब परिवार की आय सीमा बढ़कर 1 लाख 80 हजार की गई है जिसके चलते राशन कार्ड की संख्या बढ़ी है
इससे पहले जब आय सीमा 1 लाख 20 हज़ार थी तो कुछ राशन कार्ड काटे थे
विपक्ष तब राशन काटने पर एतराज कर रहा था अब राशन कार्ड बढ़ने पर आपत्ति कर रहा है
*दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने पर राजेश नगर का बयान*
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी
दिल्ली की जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ है
आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में वायदे पूरे नहीं किया
*हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारी पर राजेश नगर का बयान*
बीजेपी की तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनी है
निकाय चुनाव में भी हर जगह बीजेपी की जीत होगी