नई दिल्ली : केंद्र सरकार कृषि कानून के खिलाफ रेल ट्रैक पर धरना दे रहे किसानों से बातचीत करना चाहती है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने किसान संगठनों को आठ अक्टूबर को दिल्ली में बातचीत के लिए बुलाया है। हालांकि, पंजाब के किसी किसान संगठन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार को 31 किसान संगठनों की तालमेल कमेटी की बैठक के बाद इस पर फैसला किया जाएगा।किसानों की तालमेल कमेटी की बैठक पहले से ही बुधवार को तय है। यह मीटिंग चंडीगढ़ में होगी। इसमें केंद्र सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पंजाब में किसान संगठन एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।