Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे एक छात्र ने खुद को आग लगा ली है। इस घटना में छात्र 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। बताया जा रहा है कि छात्र को गंभीर हालात में SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार जारी है।
फिलहाल आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक खुद को आग लगाने वाला छात्र जयपुर के बस्सी इलाके का बताया जा रहा है। ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता था। फिलहाल ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग होने वाली थी।