जयपुर के बांसखोह ग्राम पंचायत उगावास के लालपुरा गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गैंदीलाल मीना की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने तूंगा पुलिस थाने में 5-6 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। मृतक के भाई भूराराम ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए बताया कि गैंदीलाल मीना मंगलवार सायंकाल पाटन चौराहे के पास दुकान पर सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान एक कार आकर रुकी। जिसमें 5-6 लोग सवार थे। उनमें से तीन व्यक्ति चेहरे पर कपड़ा बांध रखे थे। सभी गाड़ी से नीचे उतरकर उसके भाई गैंदीलाल पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमले में रामबक्स मीना, गंगाधर मीना निवासी पाटन सहित तीन अन्य लोग शामिल थे। हमले से वह बेहोश हो गए। इस पर घायल को बीच बचाव कर स्थानीय लोग बांसखोह सीएचसी लेकर आए। गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर मानसरोवर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सायंकाल गैंदीलाल मीणा की मौत हो गई।
एक वर्ष पहले भी हुआ था हमला
गैंदीलाल मीना पहले बस्सी पूर्वी मंडल भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गत विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्वी मंडल अध्यक्ष गैंदीलाल मीना पर पाटन रोड स्थित पाटन बांध के पास कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। वहीं गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी थी। उस दौरान भी भाजपा के पदाधिकारियों ने धरना दिया था। इधर पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हैं। इधर, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीना ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।