चंड़ीगढ़ : कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में हजकां का विलय नहीं बल्कि अपना राजनीतिक वजूद बनाए रखने के लिए कांग्रेस के आगे पालिटीकल सरेंडर किया है। यह प्रतिक्रिया सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को अपने हिसार स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ ही समय पूर्व कुलदीप बिश्नोई टिप्पणियां करते थे कि राजनीति करनी छोड़ दूंगा पर कभी कांग्रेस में नहीं जाउंगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाखों के पीछे भेजने की कसम खाने वाले कुलदीप बिश्नोई को ऐसा मजबूरी हो गई कि उन्हें कांग्रेस में अपनी पार्टी मर्ज करनी पड़ी। राहुल गांधी का कभी नाम तक लेना पंसद नहीं करते थे और उनके प्रधानमंत्री बनने पर देश का सबसे फेल प्रधानमंत्री की संज्ञा देने के लिए तैयार थे और आज ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी कि वही लोग दिल और गले मिलने की बात करते हैं और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के सपने देखने लगे हैं। इसका कुलदीप बिश्नोई को स्पष्टीकरण देना चाहिए ऐसा क्या रातों-रात बदल गया कि कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस में विलय करना पड़ा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हजकां का कांग्रेस में विलय नहीं बल्कि यह कांग्रेस के आगे समर्पण है। इसके सिवाय कुलदीप बिश्नोई के पास कोई विकल्प नहीं था। इनेलो को छोटी पार्टी बताने संबंधी कुलदीप बिश्नोई के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो पहले भी जनता के बीच थी, आज भी जनता की आवाज है और आने वाले कल में भी राजनीति के मैदान में जनता के हितों की लड़ाई लड़ती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस को जनता ने नकारा है, उससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय में कांग्रेस का और भी बुरा हाल होने वाला है और भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए हरियाणा के भाईचारे को दांव पर लगा दिया। ज्यूडियशनल जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आरक्षण में आगजनी में मुरथल के हर कोई चर्चा कर रहा है परन्तु मुरथल के पास लाडसोली गांव है जहां चार युवकों की जान गई और एक युवक को सीधी गोली मारी गई परन्तु आज तक पुलिस ने उस युवक के घर जाकर किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की। क्या यही निष्पक्ष जांच है। उन्होंने कहा कि आज भी अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां पुलिस ने जाकर मौका तक नहीं देखा।
दुष्यंत चौटाला ने रविवार को उकलाना हलके के दर्जनों गांवों का दौरा किया और 7 मई को उकलाना हलके के गांव खेदड़ में होने वाले सदभावना सम्मेलन का लोगों को न्यौता। गांवों में पहुंचने पर सांसद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बाबा अम्बेडकर साहब की जयंति के उपलक्ष्य में गांव खेदड़ में इनेलो पार्टी की ओर से सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें इनेलो नेता अभय चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे और सभा का संबोधित करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने सरहेड़ा, मतलोडा, छान, संदलाना, बनभौरी, सोथा, भाढ़ा, पनिहारी, ब्यानाखेड़ा, ज्ञानपुरा व सरसाना गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार हर प्रकार से फ्लॉप रही है और अपनी कमियों को छुपाने के लिए विपक्ष पर आरोप मंढ़ रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं और अपराध बढ़ता जा रहा है।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने गांव सिंघवा राघो में शमशान घाट की चारदीवारी व मुख्य द्वार का उद्घाटन किया। इस चारदीवार के निर्माण में छह लाख से अधिक की लागत आई है और यह राशि सांसद निधि कोष से आवंटित की गई थी। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र लितानी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्ण सिंह डाबड़ा, विधायक वेद नांरग, अनूप धानक, हलका प्रधान सतबीर सिसाय, राज सिंह मोर, अमित बूरा, जिला पार्षद जस्सी पेटवाड़ गांव के सरपंच मेवा सिंह आदि भी उपस्थित थे। गांव में पहुंचने पर सांसद दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया। गा्रमीणों को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका प्रयास है कि सांसद निधि कोष से मिलने वाला एक-एक पैसा जनता की भलाई और उनके विकास कार्यों के लिए खर्च हो परन्तु खेद की बात यह है कि सरकार का रवैया हिसार लोकसभा क्षेत्र को लेकर पूरी तरह से नकारात्मक है और सरकार अधिकारियों के माध्यम पहले से आवंटित विकास कार्यों को पूरा करके उनका यूसी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मुझे सांसद बने दो वर्ष हो चुके हैं परन्तु सरकार की भेदभाव नीति के चलते केवल एक वर्ष की ग्रांट उन्हें मिली है और जब तक पहले वर्ष की सांसद निधि कोष की यूसी जारी नहीं होगी तब तक तीसारी व चौथी किश्त जारी नहीं होती। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि हिसार लोकसभा के लोगों के विकास कार्य हों।
इसी बीच हिसार के सुंदर नगरवासियों की ई-रिक्शा चलाने की बहुप्रीतिक्षित मांग पूरी हो गई। दुष्यंत चौटाला ने सुंदर नगरवासियों को इलेक्ट्रानिक रिक्शा(ई-रिक्शा) समर्पित की। उन्होंने ई-रिक्शा हो हरी झंडी दिखाई और बाद में उन्होंने स्वयं ने ई-रिक्शा की सवारी की। कालोनी की महिलाओं और सीनियर सिटीजन को ई-रिक्शा की सवारी निशुल्क मिलेगी। इको फ्रेंडली इस ई-रिक्शा को सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपने निजी कोष से खरीद कर उपलब्ध करवाया है। इससे पहले सुंदरनगर पहुंचने पर सांसद दुष्यंत चौटाला का पार्षद कमला बंसल, एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार बैनिवाल, ओपी सैनी, डा. धर्मसिंह, धर्मसिंह गुर्जर, विजय सिंह सांगवान सहित अन्य लोगों ने फूलों की मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
12 Attachments