भाजपा सरकार भी कांग्रेस के ही रास्ते पर चल रही है-इनेलो
चंंडीगढ़ : कांग्रेस व भाजपा के पास डा. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिलाने और सार्वजनिक स्थानों पर उनके स्टैच्चू लगाने की मांग समय-समय पर बहुत लोगों द्वारा की गई, लेकिन लोगों की मांग पर इन दोनों पार्टियों ने कभी कोई कदम नही उठाया। लेकिन भारत के उपप्रधानमंत्री रहते चौधरी देवीलाल ने 1990 में डा. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने के लिए आवाज उठाई और प्रस्ताव डाला, जिससे डा. भीमराव अंबेडकर न सिर्फ भारत रत्न मिला और दिल्ली की संसद में भी डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगवाया। ये शब्द इनेलो के वरिष्ठ नेता व हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बरवाला में आयोजित कालका-पंचकूला हलका का सद्भावना सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचे कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। इनेलो नेताओं ने आज नारायणगढ़ हल्के के गांव बकतुआ और यमुनानगर जिले के सढ़ौरा हल्के के बिलासपुर कस्बे में भी सद्भावना बैठकों को संबोधित किया। बकतुआ की बैठक में जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेरी, जगमाल सिंह व राजेश सैनी भी मौजूद थे।
पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, तेलूराम जोगी, बलदेव बाल्मिकी, एसपी अरोड़ा, प्रवीण आत्रेय, सीमा चौधरी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार भी कांग्रेस के ही रास्ते पर चल रही है। अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बहुत बातें करते है और 12 साल गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे, लेकिन उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक भी ईंट नही लगाई। अब 5 राज्यों में चुनाव है और वोट की राजनीति के लिए लोगों को बरगलाया जा रहा है। वे सही मायनों में डा. भीमराव अंबेडकर के मान सम्मान के लिए कुछ भी नही करने वाले है।
अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस-भाजपा ने जाट आरक्षण की ङ्क्षचंगारी लगाकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए पूरा प्रदेश फूंक दिया और आज हम सब को मिलकर आपसी भाईचारे को कायम करने की जरूरत है और पार्टी कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी समय निकालकर गांवों में जाएं और लोगों को जात-पात के नाम पर देश को बांटने वाले इन राजनैतिक दलों का असली चेहरा दिखाए, ताकि प्रदेश को ऐसी बुरी ताकतों से बचाया जा सकें। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के 90 हलको में सद्भावना सम्मेलन आयोजित किए जाएगें और जिस प्रकार से डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को एक मजबूत ढांचा दिया। उसके लिए उन्हें याद किया जाएगा और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत में इनेलो नेता अभय चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर एससी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान रामप्रताप, हलका प्रधान रविन्द्र मेहता, हलका प्रधान जितेन्द्र सैणी, जिला प्रधान महासचिव विजेन्द्र कामी, युवा जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, व्यापार जिला प्रधान हरबंस सिंगला, जिला वरिष्ठ प्रधान इन्द्रजीत बड़ैच, जिला महासचिव जरनैल सिंह, दिलबाग नैन, शरणजीत काका, जिला परिषद मैंबर देशराज पोसवाल व जय सिंह बाड़ीवाला, पंचराम सैणी, बलवंत भीवंर, जिला के पूर्व वाइस चेयरमैन रमेश मांधना, रमेश शेरगुज्जरा, कर्ण नंबरदार, जनकराज सैणी, मुखराम, श्यामलाल, राय सिंह, प्रदीप मंगला, विक्रम राणा, गफूर मोहम्मद, डा. पदम, सुरेन्द्र कूंडू, आजाद मलिक, युवा नेता अमन जैलदार, राजकुमार खोखरा, अकबर टंडारडू, सुभाष निषाद, लाभ सिंह, मोरनी बीडीसी चेयरमैन कमलजीत, बीडीसी वाइस चेयरमैन राजू वजीदपुर, मास्टर छज्जूराम प्यारेवाला, पूर्व पार्षद राजेश इत्यादि रायपुररानी, मोरनी, बरवाला, कालका, पिंजौर, दून-रायतन क्षेत्र एवं पंचकूला शहर व कालोनियों से भारी संख्या में लोगों ने शिरक्त की।