नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर रिश्वत मामले में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे पूरी तरह लगता है कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की भूमिका रही है और उन्हें इस मामले से लोगों का ध्यान नहीं भटकाने की बजाय सचाई उजागर करनी चाहिये।
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सौदे में रिश्वत को लेकर इटली की एक अदालत में जो दस्तावेज सामने आए हैं, उनमें रिश्वत पाने वालों में ‘सिंयोरा गांधी’ और ‘एपी’ का जिक्र किया है, जिसका आशय श्रीमती सोनिया गांधी और अहमद पटेल से है ।
इस मामले में रिश्वत देने के आरोप में फिनमकेनिका के एक अधिकारी को चार साल की सजा हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मामले का सच देश की जनता को बताना चाहिये लेकिन वह असल मुद्दे से हटकर लोगों का ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस घोटाले को लेकर जो सवाल उठा रही है, कांग्रेस उनका जवाब नहीं दे पा रही है और रिश्वत लेने वाले अपने को बेगुनाह बता रहे हैं।