चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि लोगों को शुद्घ एवं पोषक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2015-16 के दौरान प्रदेश में 14413 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को पंजीकृत किया गया है तथा 6784 दुकानदारों को खाद्य लाईसैंस उपलब्ध करवाये गये है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खाद्य एवं औषध प्रशासन ने 9103 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं का पंजीकरण ऑनलाईन किया है, जबकि ऑनलाईन सुविधा का उपयोग नही कर पाने वाले 5310 विक्रेताओं को व्यक्तिगत तौर पर भी पंजीकृत किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को शुद्घ खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके साथ ही 4761 दुकानदारों को ऑनलाईन लाईसैंस उपलब्ध करवाये गये हैं, जबकि 2023 दुकानदारों को लाईसैंस व्यक्तिगत तौर पर दिये गये है।
श्री विज ने कहा कि गत वर्ष के दौरान खाद्य एवं औषध प्रशासन ने प्रदेशभर से खाद्य पदार्थों के 2515 नमूने एकत्र किये थे, जिनमें से 286 नमूने मिलावटी, घटिया स्तर के, नकली ब्रांड़ तथा फेल पाये गये हैं। यह मात्रा कुल लिए गये नमूनों की मात्रा का लगभग 11 प्रतिशत है, नकली पदार्थों के बाजार में आई गिरावट सरकार की सख्ती के कारण ही सम्भव हो सकी है। इसके अलावा खाद्य एवं औषध प्रशासन ने गत महीनों के दौरान सुपारी, गुटका, पान मसाला इत्यादि नशीले पदार्थों के 74 नमूने एकत्र किये, जिनमें से मात्र 2 नमूने ही मिलावटी व ब्रांड की नकली पैकिंग में पाए गए। विभाग ने इनके खिलाफ अदालती कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के लोगों को न केवल उत्कृष्टï स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है, बल्कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए बाजार में बिकने वाले घटिया एवं नकली पदार्थों की ब्रिकी पर लगाम लगा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को शुद्घ एवं आरोग्यकर पदार्थ प्राप्त हो रहे हैं।