कांग्रेस विधायक बलराम दांगी का सम्बोधन*
हरियाणा में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है
किसान भी बुरी तरीके से आज परेशान है
हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है 70 फ़ीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है
फसल बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन किसानों को गेहूं और सरसों बिजाई के लिए खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है
सरकार दावा करती है की डीपी खाद की कमी नहीं है
मेरे इलाके में पानी में व्यवस्था नहीं है पता नहीं नहर कब आती है
सरकार इस और ध्यान दें महीने में दो हफ्ते पानी किसानों को सिंचाई के लिए मिलना चाहिए