भाजपा विधायक ओम प्रकाश यादव का अभिभाषण पर सम्बोधन
हमारी पार्टी ने सब के साथ और सबके विकास की बात की
हमारी पार्टी ने राजनीति की बजाय एक नीति बनाकर काम किया
बीजेपी ने व्यवस्था बदलने का काम किया पर्ची खर्ची को खत्म किया
आज हरियाणा का कोई ऐसा गांव नहीं है जिसमें युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी नहीं मिली
10 साल पहले बिजली के 20-20 कट लगते थे, रात को खाना खाने के समय बिजली नहीं होती थी, खेत में पानी लगाने के वक्त बिजली नहीं मिलती थी, बच्चों को पढ़ाई के वक्त बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन हमने व्यवस्था बदली
5800 गांव में 24 घंटे बिजली मिल रही है
2 दिन तक किसानों की फसल नहीं खरीदी जाती थी हमने व्यवस्था बदली
10 साल पहले दक्षिण हरियाणा के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते थे
हमें कभी पानी की बूंद नहीं मिलती थी पानी का लेवल 1500 फीट नीचे चला गया
कांग्रेस कार्यकाल में हमने प्रदर्शन किया, कोई फायदा नहीं हुआ, पानी की एक बूंद भी कांग्रेस समय में नहीं मिली
आज प्रदेश खुशहाल है टेल तक पानी पहुंच रहा है
बीजेपी ने 10 साल में व्यवस्था बदलने का काम किया है
प्रकृति आपदा के नाम पर किसानों को मुआवजे में ₹1 ₹2 दिया जाता था लेकिन हमारी सरकार व्यवस्था को बदला और ₹10,000 प्रति एकड़ मुआवजा किया
हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को 58 साल तक की सेवा सुरक्षा भी सरकार ने दी है