*सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा*
*भाजपा विधायक रामकुमार गौतम का सम्बोधन*
सफीदों से बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने कहा जब बीजेपी ज्वाइन की उसी दिन घोषणा की थी कि 50 सीटे बीजेपी की आएगी
एक तरफ मुकाबल बीजेपी और दूसरी तरफ मुकाबला हुड्डा का है
*विपक्ष के विधायकों और सत्तापक्ष के विधायकों के बीच इस बयान पर हुई तीखी बहस*
क्या कांग्रेस हुड्डा की है किसी और का दखल नहीं है
*राम कुमार गौतम बहुत अच्छे आदमी है इनको बोलने दो जो कहना चाहते है, बाद में माफी भी मांग लेते है – भूपेंद्र हुड्डा*
भूपेंद्र हुड्ड निजी तौर पर अच्छे आदमी है लेकिन गलत आदमियों से घिरे हुए है
मुकाबला सिर्फ बीजेपी और हुड्डा पार्टी का था
10 साल का हुड्डा का कार्यकाल और 10 साल का बीजेपी का कार्यकाल
हम हर गांव में जा जाकर पूछते थे कि कितने आदमियों की नौकरी लगी। अब कहते थे हुड्डा के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं मिली
भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस को एवीएम का दुख नहीं होना चाहिए
हुड्डा साहब एवीएम का दुखड़ा न राहों, कांग्रेस की अगर 37 सीटें आई है तो सिर्फ सट्टेबाजों की वजह से आई है
किरण चौधरी से पूछा था कि तुम्हारा राज कैसे आएगा सिर्फ हुड्डा का ही राज आयेगा
सबसे ज्यादा बच्चे जाट समाज के नौकरी में लगे है। इसलिए नहीं की सिफारिश की बल्कि काबिल थे
गीता भुक्कल बहुत काबिल है, 80% चमारों के बच्चे नौकरी लगे है
डॉ मनमोहन सिंह काबिल पीएम थे, उनकी अमरीका में बहुत बेइज्जती एयरपोर्ट पर की
राहुल गांधी बार बार कहता है कि जाती जनगणना करवाऊंगा अनुराग ठाकुर ने वही पूछ लिया कि तेरी जात क्या है
*सदन में गौतम के बयान पर तीखी बाह्य हुई शुरू*
बिना खून का कतरा बहाए धारा 370 हटा दी, राम मंदिर बना दिया। यह काम पीएम मोदी ने दिया
भले ही भूपेंद्र हुड्डा दूसरी पार्टी बना ले लेकिन कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी
10 साल पहले बच्चे बसों में बदमाशी करते थे, कहते थे सर्टिफिकेट भी ले आयेगे और सिफारिश से नौकरी पर भी लग जाएंगे
अब बच्चे किलकी नहीं मारते बल्कि कोचिंग सेंटर ज्वाइन किए ताकि नौकरी लग सके
36 बिरादरी के समर्थन से सरकार बनी है
जिस दिन नायब सैनी को सीएम बनाया उसी दिन कहा था कि यह ट्रंप कार्ड है यह जरूर जीतेगा
सही समय पर सही फैसला बीजेपी ने लिया
जाट भाइयों को यह था कि भूपेंद्र हुड्डा बनना चाहिए
*जाति का शब्द सदन में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, यह शब्द सदन की कार्यवाही से निकलेगा – स्पीकर*
मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहता हु कि हस्पतालों और डॉक्टरों की कमी है
सफीदों में 31 पोस्ट सैंक्शन है सिर्फ 13 भरी हुई है
नारनौद में 73 पोस्ट सैंक्शन सिर्फ 20 भरी है इस पर विशेष ध्यान दे
जामनी में गर्ल्स कॉलेज मंजूर किया हुआ है उसको कही और ले गए जामनी के कॉलेज की क्लास स्कूल में लगती है
8 एकड़ जमीन सरकार के नाम है उसपर कॉलेज जरूर बनाए
जितने भी सब डिविजन बने हुए है नारनौद में सिर्फ कोर्ट नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हामी भरी थी लेकिन किया नहीं