*सदन की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा*
*सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का संबोधन*
सिरसा के सिविल हॉस्पिटल के हालात बहुत खराब है
अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है
स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, ना ही उपकरण उपलब्ध है
सिविल अस्पताल एक बिल्डिंग बनकर रह गया है
डेंगू के बचाव के लिए प्लेटलेट की मशीन भी ठीक काम नहीं कर रही है– गोकुल सेतिया
डायलिसिस के पानी के लिए बनने वाले पानी क्या जनरेटर भी खराब है– गोकुल सेतिया
डेंगू से लोग परेशान हैं ,अभी तक फागिंग सही तरीके से नहीं हो रही– गोकुल सेतिया
लोग फागिंग के लिए फोन कर रही है
मेरा जिला राजस्थान और पंजाब से लगता है– गोकुल सेतिया
इसलिए नशा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है स्कूलों के बाहर खुले नशा मिल रहा है– गोकुल सेतिया
जिले की पुलिस भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है
सिरसा में धींगतानिया में नई नहर बनाने का मुद्दा भी अधर में लटका पड़ा है– गोकुल सेतिया
70% किसानों ने अपनी जमीन पर नहर बनाने की सहमति दे दी है
सिरसा के थेहड़ इलाके में 20-25 पशु डेरिया चल रही है। मालिक दूध निकाल कर पशुओं को छोड़ देते हैं, जो शहरों में गंदगी और जनता के लिए परेशानी का सबब बनता है।
सरकार इन दूध की दरी को शिफ्ट करने का काम करें
सिरसा शहर में बहुत सारे बड़े अधिकारियों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं इससे भी जनता परेशान है जल्द ही नियुक्तियां करें।
सिरसा में जमीन की रजिस्ट्री पर भी रोक लगी हुई है उसको हटाया जाए– गोकुल सेतिया