Haryana Governor Bandaru Dattatreya: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार (13 नवंबर) को कहा कि बीजेपी नीत सरकार ने विधानसभा चुनाव में ”ऐतिहासिक और निर्णायक” जनादेश हासिल किया जो इसकी मौजूदा नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है.
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि चुनाव में बीजेपी की जीत इस बात की सूचक है कि लोग भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी प्रशासन और समावेशी विकास का समर्थन करते हैं.
इससे पहले विधानसभा की बैठक 25 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और सदन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को चुने जाने के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. पांच अक्टूबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीतकर राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की. कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की, इंडियन नेशनल लोकदल ने दो सीट जीती और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की.
’40 सदस्य पहली बार निर्वाचित हुए हैं’
राज्यपाल ने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित विधायक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. राज्यपाल ने उनका विशेष स्वागत करते हुए कहा, ‘‘90 सदस्यीय सदन में, 40 सदस्य पहली बार निर्वाचित हुए हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा के लिए 13 महिलाएं निर्वाचित हुई हैं.
राज्यपाल ने कहा, ‘‘इस चुनाव में मेरी सरकार को ऐतिहासिक और निर्णायक जनादेश मिला है. यह जनादेश सरकार की मौजूदा नीतियों और कार्यक्रमों में लोगों के अटूट विश्वास और भरोसे की सशक्त अभिव्यक्ति है. यह दर्शाता है कि लोग भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी प्रशासन और समावेशी विकास का समर्थन करते हैं.’’
‘लगातार तीसरी बारजताया है भरोसा ‘
उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार लोगों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव ‘नीति, नीयत, निष्ठा और निर्णय’ के प्रति भरोसे पर आधारित चुनाव था.
उन्होंने कहा, ‘‘एक दशक पहले के हरियाणा और मौजूदा हरियाणा के बीच का अंतर बिल्कुल स्पष्ट है. चाहे प्रति व्यक्ति आय हो, उद्योगों का विकास हो, सामाजिक सुरक्षा और कल्याण हो या कृषि में नवाचार की शुरुआत हो,वर्तमान में हरियाणा हर तरह से राष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है.’’