*सदन में राज्यपाल का अभिभाषण*
मुझे विश्वास है विधायक के तौर पर सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी का सही निर्वहन करेंगे
सदन में 40 सदस्य पहली बार जीतकर आए हैं मैं स्वागत करता हूं
इस बार विधानसभा में 13 महिलाएं जीतकर आई हैं
हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जागरूक मतदाताओं और अधिकारियों – कर्मचारियों को बधाई देता हूं
इन चुनाव में मेरी सरकार को ऐतिहासिक और निर्णायक बहुमत मिला है
जो जनता की सरकार में पुरजोर निष्ठा को दिखाता है
मेरी सरकार ने सर्व समावेशी विकास करवाया है
मेरी सरकार का जनादेश इस बात का परिणाम है कि जनता ने सरकार की नीतियों को पसंद किया और चुनाव में उसे पर मोहर लगाई
हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है किसी भी पार्टी की सरकार तीसरी बार बनी है
मेरी सरकार ने 10 साल में सेवा, सुरक्षा और सुचासन की मकसद से काम किया था
यह इस बात का परिणाम है कि जनता चाहती है कि हरियाणा के विकास का काम नॉन स्टॉप चला रहे
10 साल के अंदर प्रदेश में परिवारवाद और क्षेत्रवाद की सोच से बाहर निकाला है
सरकार का मकसद पंडित दीन दयाल का अंत्योदय है
एक हरियाणा, एक हरियाणवी का मूल मंत्र हमारे काम में झलक रहा है
युवाओं को रोजगार मिले, उद्योगों को बढ़ावा मिले, आम आदमी को सुविधा मिले यह सरकार का मुख्य मकसद है
सरकार चाहती है कोई भी अपने आप को उपेक्षित ना समझे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम करते हुए मेरी सरकार में सभी को समान अवसर दिए–राज्यपाल अभिभाषण
*पार्ट -2*
*सदन की कार्यवाही में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण*
पहले के हरियाणा और आज के हरियाणा में अंतर बिल्कुल साफ है
प्रति व्यक्ति आय, जन कल्याण और बाकी विकास के कार्य में हरियाणा आज राष्ट्रीय फलक पर दिखता है
हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और मेरी सरकार का मकसद किसानों की आय बढ़ाना है
मेरी सरकार में हरियाणा प्रदेश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाती हैं
फसल खराबे को लेकर भी सरकार किसानों को पूरा मुआवजा देती है
जिन किसानों की जमीन बिजली के बड़े पोल के नीचे आती है उनको भी मुआवजा दिया जाता है
नकली बीज और खाद किसानों के लिए बड़ी समस्या है इन पर रोक लगाने के लिए कड़ाई से काम कर रही है
अपना कारोबार शुरू करने के प्रतिभाशाली युवाओं को एक करोड़ का ब्याज सहित भी दिया जाता है
पानी की कमी विश्वव्यापी समस्या है
सरकार पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है
पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक बुनियादी ढांचे में बदलाव किया है
सतलुज यमुना लिंक नहर को पूरा करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ावा किया है
*पार्ट – 3*
*सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण*
मेरी सरकार के प्रयासों के चलते लिंगानुपात में बड़ा सुधार हुआ है लिंगानुपात प्रति हजार 900 से ज्यादा है
प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए मेरी सरकार लगातार काम कर रही है
सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची और खर्च की जॉब दी जा रही है सरकार के इस कदम से युवाओं का हौसला बढ़ा है। वे अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है
मेरी सरकार ने प्रदेश के अंदर 1,20,000 कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा की गारंटी दी गई है
मेरे सरकार ने अगले साल तक नई शिक्षा नीति को पूरे तरीके से लागू करने का फैसला किया है
क्षेत्रीय भाषाओं में भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की गई हैं
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है
*पार्ट -4*
*सदन में राजयपाल का अभिभाषण*
आज हरियाणा में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नए मौके मिल रहे हैं
राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रही है
पिछले ओलंपिक में कुल 6 पदक भारत को मिले थे, जिसमें से चार पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किए थे
पैरा ओलंपिक में देश को 19 पदक मिले जिसमें से आठ पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के थे
हर जिलों में ओलंपिक के हिसाब से खेल नर्सरीया बनाए जा
खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की पेंशन में बढ़ोतरी की है
हिंदी आंदोलन के पीड़ितों की पेंशन भी बढ़ाई गई है
भीमराव अंबेडकर का मानना था कि किसी भी समाज की प्रगति निचले समाज की तरक्की पर निर्भर करती है
मेरी सरकार की योजनाओं ने गरीबों और पिछड़ों को सामाजिक न्याय देकर के जीवन को बदल दिया है
मेरी सरकार ने दलित के आरक्षण में बदलाव किया है
मेरी सरकार में ₹500 का गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू की है। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है
अब तक 1,92,000 उपभोक्ताओं में आवेदन किया है
ओबीसी की क्रीमी लेयर को बढ़ाकर 8 लख रुपए किया गया है
मेरी सरकार ने विभिन्न विभागों का कल्याण करने के लिए 8 बोर्ड का गठन किया है
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मेरी सरकार ने बहुत काम किया है
प्रदेश में विभिन्न आय का वर्गीकरण कर बहुत कम कीमत पर बीमा सुविधा शुरू की गई है
मेरी सरकार ने किडनी रोग के लिए फ्री में डायलिसिस सेवा शुरू की घोषणा की है
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की सीटें बढ़कर 3500 किया जाएगा
राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के ऊपर ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाएंगे
हरियाणा सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए इज आफ डूइंग को शुरू किया
हरियाणा सरकार की उपलब्धियां के चलते निवेश को लेकर देश में सबसे आगे हरियाणा पहुंच गया है
महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किया जाएगा
पूरे प्रदेश में 10 आधुनिक औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे
हरियाणा के सभी जिलों में अलग-अलग हब के तौर पर विकसित किया जाएगा