*हरियाणा कांग्रेस से बर्खास्त प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पिछले 30 साल से कांग्रेस जुड़ा रहा हूँ और प्रवक्ता समेत कई जिम्मेदार पदों पर रहा हूं
मेरे पास जो बर्खास्तगी का पत्र आया उसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के साइन फर्जी थे
इसके बाद ईमेल के जरिए मुझे फिर से पत्र आया है– बालमुकुंद शर्मा
अब मैं पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं हूँ और आम व्यक्ति के तौर पर पीसी कर रहा हूं– बालमुकुंद शर्मा
पिछले 10 साल से पार्टी का प्रवक्ता रहा हूँ इन्होंने कहा अगर दोबारा आप डिबेट में गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी– बालमुकुंद शर्मा
मैं कानूनी कार्रवाई से डरने वाला नहीं हूँ
पहली बार मुझे बर्खास्त किया गया मैं अशोक तंवर के समय पार्टी का प्रवक्ता बना था
आज के समय में प्रदेशाध्यक्ष के आदेश पर एक भी नियुक्त प्रवक्ता नहीं है सब फर्जी है
हरियाणा में जैसे ही कांग्रेस चुनाव हारी उसके बाद परिवर्तन की लहर चली– बालमुकुंद शर्मा
सीएलपी के लीडर के तौर पर नए आदमी को जिम्मेवारी दी जाएगी
एक डिबेट में मैने अशोक अरोड़ा को सीएलपी लीडर बनाए जाने की बात कही, वह भी संगठन में चर्चा चल रही थी इसलिए मैने बोला अशोक अरोड़ा अध्यक्ष बनेंगे– बालमुकुंद शर्मा
इसको आधार बनाकर मुझे पार्टी से बर्खास्त किया– बालमुकुंद शर्मा
पार्टी हाई कमान ने एक अध्यक्ष और 4 कार्यकारी अध्यक्ष नए बनाने का फैसला किया था– बालमुकुंद शर्मा
अशोक तंवर को पार्टी का अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष जिसमें चिरंजीव राव, बालमुकुंद शर्मा, आदित्य सुरजेवाल एक नाम हुड्डा गुट की तरफ से जाना था जो हाई कमान ने फैसला लिया था– बालमुकुंद शर्मा
इसलिए भी मुझे पार्टी से बर्खास्त किया– बालमुकुंद शर्मा
अशोक अरोड़ा का नाम भूपेंद्र हुड्डा ने सीएलपी लीडर के लिए हाई कमान ने दिया– बालमुकुंद शर्मा
कानूनी कार्रवाई की धमकी देने वाले लोगों से कहना चाहता हूँ भूपेंद्र हुड्डा बताए अपने बेटे को बचाने के लिए कांग्रेस की बलि क्यों दी — बालमुकुंद शर्मा
श्रुति चौधरी की टिकट काट कर राव दान सिंह को टिकट दिलवाई
सोनीपत सीट के लिए हरिद्वार से उम्मीदवार लेकर आए ताकि अपने बेटे को सेव कर सके, यह सवाल है मेरे भूपेंद्र हुड्डा से है– बालमुकुंद शर्मा
राहुल गांधी चाहते थे कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन हो जाए
जयप्रकाश जेपी ने अपने बेटे की टिकट के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने दिया– बालमुकुंद शर्मा
कांग्रेस हाइकमान ने सर्वे के आधार पर टिकट बांटने का फैसला लिया लेकिन नहीं हुड्डा नही माने वह इसलिए नहीं माने क्योंकि भूपेंद्र हुड्डा के ज्यादा सीटिंग विधायक थे
हालत यह थी हारने के लिए टिकट बाटी जा रही थी
दीपक बावरिया पर उदयभान ने हार का ठीकरा फोड़ने पर वह पहले यह बताए वह अपनी सीट क्यों नहीं जीत पाए
हालत यह है कि एक के बाद एक बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़ छोड़ कर जा रहे है– बालमुकुंद शर्मा
भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान जो टिकट बांटने वाले में कर्ताधर्ता थे,19 जिलों में एक भी टिकट ब्राह्मण को नहीं दी सिर्फ चार टिकट दी उसमें भी उन्हें हराने की कोशिश की
बृजेंद्र सिंह को हराने के लिए हुड्डा गुट के चार लोग इनके खिलाफ खड़े थे– बालमुकुंद शर्मा
मुझे मारने की धमकी दी जा रही है जब इनको पता चला कि कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा को बनाया जा रहा है। तब से मेरे खिलाफ पक्षद्यंत्र रचा जा रहा था– बालमुकुंद शर्मा
इनको सपने में भी अंदेशा नहीं था कि अशोक तंवर को पार्टी अध्यक्ष बना देगे
बालमुकुंद शर्मा बोले मैं परशुराम का वंशज हूँ
मेरी बद्दुआ है आज के बाद भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान पंचायत सदस्य तक नहीं बन पाएंगे
मेरी बर्खास्तगी के साथ साथ जयप्रकाश जेपी की भी सदस्यता से बर्खास्तगी करवाई जाए जिन्होंने कलायत सीट की वजह से आप के साथ गठबंधन नहीं होने दिया
चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह के लिए टिकट मांगी जा रही थी, हाइकमान ने साफ किया कि एक परिवार से एक ही को टिकट मिलेगीइसके वाबजूद चित्रा सरवारा को अंबाला कैंट से खड़ा कर दिया
भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान त्याग करना सीखे
कांग्रेस में उदयभान 15 दिन का उदयभान है, उदय भाना बेचारा है ही कुछ नहीं वह तो सिर्फ और सिर्फ भूपेंद्र हुड्डा के साथ ही कही जाते है
पिछले 10 सालों में हरियाणा मरराज्यसभा के 12 चुनाव हुए है जिसमें से सिर्फ एक दीपेंद्र हुड्डा ही जीते है– बालमुकुंद शर्मा
भूपेंद्र हुड्डा के फेलियर पर एक किताब लिखूंगा फिर भी हाई कमान उनके साथ है
राहुल गांधी ऐसे नेता है, वह एक्शन तब लेगे जब उनके दिमाग आएगा और अशोक तंवर को राहुल गांधी पार्टी का अध्यक्ष बनाएंगे
दीपक बावरिया चुनाव के दौरान बीमार थे भी की नहीं यह जांच का विषय है– बालमुकुंद शर्मा
*मेरी उदय भान और भूपेंद्र हुड्डा ने राजनीतिक हत्या की है*– बालमुकुंद शर्मा