BAC की बैठक में शामिल होने के बाद रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला का बयान
सरकार ने 3 दिन सत्र चलने का फैसला लिया है, हालांकि हमारा ये सुझाव था इसे बढ़ाया जाए
सत्र लंबा किया जाए ताकि जो विधायक नए चुनकर आए हैं वो अपनी बात रख सकें- अर्जुन चौटाला
हम नए विधायकों को ज्यादा बोलने का मौका मिले तो हमारा डर खुलेगा- अर्जुन चौटाला
सत्र की अवधि तो नहीं बढ़ाई लेकिन स्पीकर साहब ने ये आश्वस्त किया है पूरा मौका दिया जाएगा- अर्जुन चौटाला
ओरिएंटेशन को लेकर भी बात हुई है,अबकी बार ओरिएंटेशन छोटा रहेगा, लेकिन मुख्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम बजट सत्र से पहले होगा-अर्जुन चौटाला
इनेलो ने 8 से ज्यादा कॉलिंग अटेंशन लगाए हैं, जिसमें प्रदेशभर के मुद्दे हैं-अर्जुन चौटाला
प्रदेश में बढ़ता नशा, प्रदेश में कम होती कानून व्यवस्था का मुद्दा है- अर्जुन चौटाला
पराली जलाने पर 2 साल का बैन लगाना बहुत गलत है, डीएपी की कमी का मुद्दा- अर्जुन चौटाला
कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष नही चुने जाने पर अर्जुन चौटाला ने किया कटाक्ष
सबसे पुरानी पार्टी, इतना बड़ा कैडर होने के बाद भी कांग्रेस अपना नेता नहीं चुन पा रही है,तो उनके कितने माड़े हालात है