हरियाणा के चरखी दादरी जिले के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामबास शाखा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ताज मिस इंडिया 2024 में गोल्ड मेडल विजेता बेरला निवासी मंजू श्योराण को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उनको निखारने तराशने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पुणे में आयोजित ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में देश भर से हजारों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उनमें से 30 महिलाओं ने ग्रेड फिनाले तक का सफर तय किया। मंजू श्योराण ने तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में रैंप वॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, क्यूएनए सहित कई इवेंट पार करते हुए 20 से 40 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।ब्रम्हाकुमारी वसुधा बहन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना अपना लोहा मनवा रही हैं। इसलिए हमें बेटा बेटी के भेदभाव को दिल और दिमाग से खत्म कर देना चाहिए।