हरियाणा के फरीदाबाद जिला में बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को अपने चुनावी प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व दो बार विधायक रह चुके हैं। तीसरी बार फिर से पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। जब वह चुनावी प्रचार करने बल्लभगढ़ में पहुंचे तो लोगों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया। साथ ही लोगों की भीड़ भी तितर-बितर होने लगी। इस पर उन्होंने मंच से कसम खाते हुए क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।