*सोनीपत में भूपेंद्र हुड्डा बोले-* मुकाबला कांग्रेस-भाजपा में:वोट काटने के लिए बीजेपी ने चालें चली हैं; डमी कैंडिडेट से बच कर रहना
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से आह्वान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनाएंगे विधायक और विधायक बनाओगे तुम। आज यहां ये कहने आया हूं कि एक काम मेरे कहने से तुम कर दो, दूसरा मैं कर दूंगा। उन्होंने कहा कि एक काम और करना है, मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है, वोट काटू प्रत्याशी से बच कर रहना है।
ये सब बीजेपी के खेल हैं। बीजेपी देखती है कि कौन कहां से वोट काट सकता है। बता दें कि गन्नौर में बागी देवेंद्र कादियान कांग्रेस-भाजपा काे चुनौती दे रहे हैं