Smriti Irani as BJP face for Delhi poll campaign: दिल्ली में अभिनेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी का चेहरा बन सकती हैं। दरअसल, बीते दिनों हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है।
जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में यह अटकलें तेज हैं कि पार्टी ईरानी को दिल्ली में आप की आतिशी मार्लेना के सामने उतार सकती है।
Across geographies, women continue to face challenges related to perception and expectation. It’s time we create a world where they are empowered to unlock their full potential. pic.twitter.com/2JpOwzhZ5k
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 20, 2024
बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि बैठक में स्मृति ईरानी को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में पार्टी का प्रचार अभियान संभालने की जिम्मेदारी देने पर चर्चा जरूर हुई है। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वह पार्टी की सीएम फेस होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद स्टार प्रचारकों में है गिनती
बीजेपी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री को इसलिए आगे कर सकती है कि वह देश और सूबे की राजनीति में एक चर्चित चेहरा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पार्टी की दूसरे नंबर की स्टार प्रचारकों में से एक हैं। बता दें 2025 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को सीएम बनाने का निर्णय लिया है। राजधानी की राजनीति में इस बदलते घटनाक्रम के बाद बीजेपी भी अपनी मजबूत महिला लीडर को आगे कर सकती है।