नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर राज्य में इन दिनों विधानसभा इलेक्शन (Jammu Kashmir Election) चल रहा है, पहले चरण का चुनाव हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 25 सितंबर को जम्मू के दौरे पर जा रहे है।
इस दौरान राहुल अलग-अलग क्षेत्रों के कई प्रोफेशनल्स के साथ बैठक करने वाले हैं, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर की चुनौतियों पर खुली चर्चा करेंगे और उनकी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर सुनी जाएगी।
‘डोगरी धाम’ के नाम से होगी बैठक ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस (AIPC) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख संजय सप्रू (Sanjay Sapru) का कहना है कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में लोकसभा (Loksabha) में विपक्ष के नेता गांधी की जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान ‘डोगरी धाम’ नामक यह बैठक होगी। गांधी श्रीनगर में भी पेशेवरों के साथ बैठक करेंगे और इन समुदायों के समक्ष मौजूद मुद्दों को बेहतर ढंग से जानने-समझने की चेष्टा करेंगे।
जम्मू में 25 सितंबर को आएंगे राहुल गांधी संजय सप्रू ने कहा कि, हम जम्मू में 25 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ जम्मू कश्मीर के पेशवरों की खास बैठक का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन पेशेवरों के लिए क्षेत्र की महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में खुली बातचीत करने का एक अहम अवसर है और यह उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चिंताओं को उठाने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है।
राहुल से सीधे संवाद साझा करेंगे लोग सप्रू ने कहा, पहली बार, एआईपीसी जैसा राजनीतिक मंच पेशेवरों को अपनी चिंताओं, आकांक्षाओं और विचारों को सीधे साझा करने का मौका दे रहा है। गांधी की भागीदारी जम्मू-कश्मीर के भविष्य को एक आकार प्रदान करने में पेशेवर समुदाय के महत्व की बढ़ती स्वीकार्यता को रेखांकित करती है। जम्मू आयोजन के बाद कश्मीर में भी ऐसी बैठक होगी जिसकी तारीख को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
23 को गांधी श्रीनगर में रैली राहुल गांधी का अगले कुछ दिनों में श्रीनगर और जम्मू में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने एवं जनसभाएं करने का भी कार्यक्रम है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 23 सितंबर को गांधी श्रीनगर के शालतेंग निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तारिक हामिद कर्रा के पक्ष में एक रैली को और पुंछ जिले के सुरानकोट निर्वाचन क्षेत्र में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। उनके 25 सितंबर को जम्मू में भी एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है।