अमृतसर : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा के तहत आज पंजाब के अमृतसर में होंगे. वे स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अमृतसर के एक होटल में बैठक करेंगे. कैप्टन ने ट्वीट किया है, ‘‘कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ अमृतसर में बैठक होगी. मुझे उम्मीद है कि इस बैठक से भारत-कनाडा के बीच व्यवसाय बढ़ेगा और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध भी मजबूत होंगे.”
दोनों के मिलने पर था असमंजस, वजह थी खालिस्तान
आपको बता दें कि इसे लेकर पहले अनिश्चितता बनी हुई थी कि अमरिंदर सिंह कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे या नहीं. बताते चलें कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पिछले साल कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन से उनके पंजाब दौरे के समय मुलाकात करने से इंकार कर दिया था. अमरिंदर सिंह ने सज्जन पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया था।
साल 2016 में घटी एक घटना ने पीएम ट्रूडो और सीएम अमरिंदर के नहीं मिलने की अटकलों को बढ़ावा दिया. दरअसल 2016 में पंजाब कांग्रेस प्रमुख के तौर पर कैप्टन ने कनाडाई पीएम को एक चिट्ठी लिखकर कड़ा विरोध जताया था. पंजाब विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कैप्टन कनाडा में बसे भारतीयों से बातचीत करना चाहते थे लेकिन कनाडा से उन्हें इसकी इज्जात नहीं मिली. इसी के विरोध में कैप्टन ने ट्रूडो को वो चिट्ठी लिखी थी।
विपक्ष से भी हो सकती है मुलाकात, आज ही दिल्ली लौटेंगे ट्रूडो
इस बीच उम्मीद है कि विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी स्वर्ण मंदिर में कनाडा के प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. कनाडाई पीएम के इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी और तीनों बच्चे भी भारत आए हुए हैं. ट्रूडो स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टीशन म्यूजियम का भी दौरा करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे अमृतसर हवाई अड्डा पर उतरेंगे और दोपहर 2:20 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
सवालों के घेरे में कनाडाई पीएम का दौरा
आपको बता दें कि कनाडाई पीएम के इस दौरे के दौरान उनके स्वागत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उनके स्वागत में भारत वैसी गर्मजोशी नहीं दिखा रहे जैसी बीते समय में कई राष्ट्र प्रमुखों के दौरे के दौरान दिखाई गई है।