Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों के बीच आक्रोश है। राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर काम पर लौटने से मना कर चुके हैं, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज डॉक्टरों को संदेश दिया।
दरअसल, ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “लोगों की खातिर, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं; मैं आरजी कर अस्पताल के मारे गए डॉक्टर के लिए भी न्याय चाहती हूं।”
VIDEO | "We have been waiting for over two hours to meet our doctor brothers and sister who were invited here. We wrote them a letter and they wrote us back assuring that they will come… Only after receiving their confirmation, we invited them but it's been two hours and there… pic.twitter.com/acJ1g6hlC9
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2024
VIDEO | "I am still saying that I will not take any action against them for not coming and making us wait for two hours. I will forgive them because being elders, it is our responsibility to forgive our younger ones," says West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) while… pic.twitter.com/lPtQdHPItm
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अभी भी कह रही हूं कि न आने और हमें दो घंटे तक इंतजार कराने के लिए मैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी। मैं उन्हें माफ कर दूंगी क्योंकि बड़े होने के नाते, अपने छोटों को माफ करना हमारी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा, “हम अपने डॉक्टर भाइयों और बहन से मिलने के लिए दो घंटे से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें यहां आमंत्रित किया गया था। हमने उन्हें एक पत्र लिखा और उन्होंने हमें आश्वासन देते हुए लिखा कि वे आएंगे… उनकी पुष्टि मिलने के बाद ही, हमने उन्हें आमंत्रित किया, लेकिन यह है दो घंटे हो गए हैं और अभी तक उनकी ओर से कोई संवाद नहीं हुआ है। हमने उनसे खुले दिमाग से आने और किसी भी मुद्दे पर बात करने को कहा है।”
VIDEO | "We have been waiting for over two hours to meet our doctor brothers and sister who were invited here. We wrote them a letter and they wrote us back assuring that they will come… Only after receiving their confirmation, we invited them but it's been two hours and there… pic.twitter.com/acJ1g6hlC9
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2024