CM Mohan Yadav reposted PM Narendra Modi’s Ganesh Puja photo with CJI पीएम नरेंद्र मोदी की एक फोटो ने मध्यप्रदेश में हलचल मचा दी है। पीएम ने अपने एक्स हेंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम की यह फोटो अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट कर दी। विदिशा सांसद, प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की इस फोटो को अपने एक्स हेंडल पर रि पोस्ट किया।
देशभर की तरह एमपी में भी पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर खासी खलबली मची है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के निवास पर जाकर गणेशजी की पूजा की थी। सीजेआई के घर गणेशजी की पूजन करते पीएम की फोटो और वीडियो वायरल हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर यह फोटो पोस्ट की। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया।