आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभाओं में तैयारी कर रही है। हर बूथ पर मजबूती से पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के दिन ही चुनावों की घोषणा हुई और हमारी तैयारी बैठक आयोजित की गई। सभी 90 सीटों पर जनता से गठबंधन कर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का काम करेंगे।