Paris Olympics 2024 Lakshya Sen vs Lee Zii Jia: भारत के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य सेन ने पहले गेम को 21-13 से अपने नाम की। दूसरे गेम की शुरुआत भी लक्ष्य सेन ने धमाकेदार शुरुआत की। लेकिन इसके बाद वह उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर सके।
इतिहास रचने से चूके लक्ष्य
किसी भी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने अब तक ओलंपिक मेडल नहीं जीता था, ऐसे में लक्ष्य सेन के पास यह उपलब्धि हसिल कर इतिहास रचने का मौका था। लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। सेन और ली ज़ी जिया के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड भारतीय शटलर के पक्ष में था। लेकिन ओलंपिक के इस अहम मुकाबले को लक्ष्य जीतने में नाकाम रहे।
मलयेशियाई खिलाड़ी का जबरदस्त प्रदर्शन मलयेशियाई खिलाड़ी ने कमाल की वापसी करते हुए 11-8 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और निर्णयाक गेम में ली जिया पूरी तरह हावी नजर आए। अंत में मलेशिया ने 21-11 से तीसरे गेम को अपने नाम किया। इसके साथ ही मैच के साथ-साथ ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया।
खेल से किया प्रभावित
पिछले मुकाबलों में सेन ने विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ बढ़त बनाई थी लेकिन आखिरकार सेमीफाइनल में हार गए। इस झटके के बावजूद टोक्यो ओलंपिक चैंपियन एक्सेलसन ने सेन की तारीफ करते हुए कहा कि लक्ष्य सेन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं।