डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज पूरे देश में यदि कोई वास्तविक जरूरत, स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, पानी और रोजगार की बात करता है तो वो केवल अरविंद केजरीवाल हैं। अरविंद केजरीवाल जाति और धर्म की नहीं, काम की राजनीति करते हैं। हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब को बदला अब हरियाणा की बारी है, बदलेंगे हरियाणा का हाल अब लाएंगे केजरीवाल।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पांच गारंटी दी। 24 घंटे और मुफ्त बिजली, शानदार स्कूल, शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक, हर महिला को एक हजार रुपए सम्मान राशि और हर युवा की रोजगार देने की गारंटी दी है। अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं। आज तक दिल्ली और पंजाब में जो भी कहा उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में न बिजली है और न अस्पताल हैं। स्कूल बंद होते जा रहे हैं और बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है। सहकारिता विभाग में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया, पेंशन घोटाला और पेपर लीक घोटाला किया। स्कूलों में 4 लाख बच्चे फर्जी दिखा दिए, उनकी किताबों और वर्दी के रुपए खा गए। हरियाणा में स्टेडियम बनता है तो 46 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आता है, 10 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला है। बीजेपी का एक अध्यक्ष तो रक्षा सौदे में दलाली खाते हुए पकड़ा गया था। जिसको 4 साल की कैद और एक लाख रुपए का जुर्माना हुआ। कफन को भी चुराकर बेचने वाले बीजेपी के लोग देश को लूटकर खा गए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा महिलाओं के प्रति अपराध में नंबर वन है। प्रतिदिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं अखबर में छपी रहती हैं। लगातार फायरिंग कर व्यापारियों से खुलेआम फिरौती मांगी जा रही है। लोग प्रदेश छोड़ने को तैयार हैं और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। आज बीजेपी की सरकार में शिक्षक, डॉक्टर, कर्मचारी, खिलाड़ी और छात्र हर वर्ग धरने पर बैठा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की दुश्मन है। प्रधानमंत्री मोदी एमएसपी का वादा करके मुकर गए। आज भी किसान खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी बीजेपी ने बॉर्डर को नहीं खोला। जिन अधिकारियों ने किसानों पर लाठियों और आंसू गैस के गोले बरसाए, बीजेपी ने उनको वीरता पुरस्कार देने की सिफारिश की है। इन्होंने दादूपुर नलवी नहर को जानबूझकर तुड़वा दिया। जिससे लगातार बाढ़ का खतरा बना रहता है। बीजेपी ने फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल तक भी लोगों को न 24 घंटे बिजली और न पानी मिल रहा है। बीजेपी ने 8000 से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद कर दिए और शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। इसलिए अब जरूरत है हरियाणा में भी अरविंद केजरीवाल को लाने की। अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा को भी बदलेंगे।