आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि कोई भी पार्टी आज तक हरियाणा की मूलभूत सुविधाओं ने लिए काम नहीं कर पाई। इसलिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए पांच गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों में भी गुहला सीट अरविंद केजरीवाल को जितवा दो।
उन्होंने कहा बीजेपी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा को लूटने का काम किया। युवाओं को, किसानों को गरीबों को बर्बाद करने का काम किया। सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को अग्निवीर बनाने का काम किया है। एक एक शहर, गांव और मोहल्ले में बेरोजगार युवा भटक रहे हैं। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं के भविष्य की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। आज गांव के बाहर की सड़कें जहां युवा तैयारी करते थे, वीरान हो गई हैं। जो बीजेपी आपके बच्चों को चार साल में रिटायर कर रही है, उसको राजनीति से रिटायर कर दो।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की तानाशाही के सामने बड़े-बड़े नेताओं ने घुटने टेक दिए। बड़े बड़े व्यापारियों ने घुटने टेक दिए। पूरे देश के अंदर एकमात्र हरियाणा की माटी का लाल अरविंद केजरीवाल ही है जो इनकी आंखों में आंखें डालकर इनसे टक्कर ले रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि झुकूंगा नहीं, पीछे नहीं हटूंगा। जेल में डाल देंगे, लेकिन कोई भी ताकत उन्हें अपने ईमान से डिगा नहीं सकती। आप लोग भी तय कर लेना बीजेपी की एक सीट भी नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले कहते हैं मुफ्त बिजली नहीं मिलनी चाहिए। केजरीवाल कहते हैं 24 घंटे देंगे और मुफ्त बिजली देंगे। ये बीजेपी वाले कहते हैं गरीबों को अच्छा ईलाज नहीं मिलना चाहिए। केजरीवाल कहते हैं प्राइवेट से बेहतर ईलाज देंगे और हरियाणा में सबको मुफ्त में ईलाज देंगे। ये बीजेपी वाले कहते हैं गरीब का बच्चा पढ़ना नहीं चाहिए, केजरीवाल कहते हैं जब तक एक एक गरीब का बच्चा पढ़ नहीं जाता, चैन से नहीं बैठूंगा। युवाओं के लिए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हरियाणा के सभी युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार देंगे। वहीं माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी देने का काम करेगी आम आदमी पार्टी की सरकार।
उन्होंने कहा बीजेपी में हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल कर हरियाणा वासियों को ललकारा है। अब जवाब देने का वक्त है। इस बार हरियाणा की जनता अपने बेटे और हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को मौका देने जा रही है। हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने वाली बीजेपी को इस बार एक भी सीट नहीं जीतने देना।