हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला नूंह की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर यशपाल को गुरुग्राम के राजीव चौक से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति, भाई तथा दो बेटियों के खिलाफ थाना सिटी नूंह में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस मुकदमे में अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर यशपाल था। शिकायतकर्ता ने बताया कि यशपाल ने उपरोक्त वर्णित एफआईआर में से उसके परिजनों का नाम हटाने के बदले में एक लाख की रिश्वत देने की मांग की। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से पहले ही आठ लाख रुपये की रिश्वत ली जा चुकी है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि यशपाल ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया कि वह या तो एक लाख रुपए उसे दे दे अन्यथा वह उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लेगा।