हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में रैक्रुट बैच संख्या-90 की दीक्षांत परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए परेड की सलामी ली। इस दीक्षांत परेड में शामिल 988 सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर आज जनसेवा को समर्पित हो गए। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डा सीएस राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बैच को दिए गए प्रषिक्षण के बारे में आवश्यक जानकारी दी।
समारोह में जवानो को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस समाज में कानून और व्यवस्था का चेहरा है ऐसे में वे नागरिको के साथ सहानुभूति और संवेदनशीता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में शामिल होना केवल एक पेशा मात्र नहीं है, यह ईमानदारी, साहस और करूणा के साथ सेवा करने का आह्वान है। उन्होंने जवानों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप जनसेवा की जिस नेक यात्रा पर निकल रहे हैं, जहां आप नागरिकों के विश्वास और आशाओं को अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं। आपको हर दिन ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो आपके संकल्प और चरित्र की परीक्षा लेंगी। आपके अच्छे कार्य और साहसिक निर्णयों से ही हरियाणा पुलिस में जनता का विश्वास दृढ़ होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय पुलिस को अपग्रेड करने और पुलिस के कल्याण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। पुलिस प्रशिक्षण के लिए योग्य प्रशिक्षक उपलब्ध हो इसके लिए हरियाणा पुलिस के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में नियुक्त प्रशिक्षक कर्मियों को मूल वेतन का 20 प्रतिशत की दर से प्रशिक्षण भत्ता सरकार द्वारा मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वर्दी भत्ता, राशन भत्ता में वृद्धि, शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को ढाई से तीन गुणा किया गया है। इसी प्रकार, पहले पुलिस के जवानो की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नौकरी नही दी जाती थी। वर्ष-2019 में मौजूदा सरकार ने जवानों के आश्रितों को भी नौकरी प्रदान करने की ऐतिहासिक पहल शुरू की जिसके तहत अब तक ऐसे 281 लोगों को एक्स-ग्रेशिया के तहत नौकरी प्रदान की जा चुकी है। इसी प्रकार, पुलिसकर्मियों को मिलने वाले यात्रा भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले पुलिसकर्मियों को 10 दिन का यात्रा भत्ता मिलता था जो अब बढ़ाकर 20 दिन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के कल्याण को लेकर हम प्रयासरत हैं इसी क्रम में सेवानिवृत तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों को रोजगार दिलाने के लिए उनमें कौशल विकास किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश के जिला मुख्यालय पर डीएवी संस्था के सहयोग से 22 पुलिस पब्लिक स्कूलों का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक पुलिस लाईन में ई-लाईब्रेरी खोली जा रही है। पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस लाईन में जिम खोली गई हैं और 35 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की पहल शुरू की गई है।
मुख्य अतिथि ने भव्य दीक्षांत परेड के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने अच्छे प्रशिक्षण के लिए अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की।
उन्होंने प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे क्रमशः सिपाही आशीष, अमन और रोहित को सम्मानित किया। उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों व परिजनों को भी बधाई दी।
इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज की दीक्षांत परेड में 988 सिपाही शामिल हैं। जिनमें 896 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन तथा 92 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण आरटीसी, नेवल में 11 सितम्बर 2023 को आरंभ हुआ था। इनमें 207 स्नातकोत्तर, 32 व्यावसायिक स्नातकोत्तर, 552 स्नातक, 125 व्यावसायिक स्नातक तथा 72 बारहवीं पास हैं। उन्होंने कहा कि इस बैच को समयानुकूल आधुनिक प्रशिक्षण दिया गया है। डॉ राव ने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट किया। हरियाणा पुलिस अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजश्री सिंह ने मुख्य अतिथि, सभी अतिथियों व इस आयोजन से जुड़े पक्षों का आभार व्यक्त किया।